दोस्तों संग घूमने के लिए कहां जाएं? ताकि बिना पैसे खर्च किए फ्रेंडशिप डे बन जाएं यादगार

आज 3 अगस्त यानी कि अगस्त महीने के पहले रविवार के दिन फ्रेंडशिप डे मनाया जा रहा है। ये दिन दोस्तों के लिए बेहद खास होता है। ये एक ऐसा दिन होता है, जब हम अपने दोस्तों को उनके साथ होने के लिए धन्यवाद कहते हैं और इस रिश्ते को सेलिब्रेट करते हैं।
ये दिन हंसी, मस्ती, यादों और प्यार से भरा होता है, ऐसे में इसे मनाने के लिए भारी खर्च की जरूरत नहीं। इसी के चलते हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जहां आप अपने दोस्तों के साथ बिना पैसे खर्च किए भी जा सकते हैं। तो बस बिना खर्चे की चिंता किए आप भी अपने दोस्तों साथ फ्रेंडशिप डे मनाने निकल पड़िए।
पास के किसी पार्क में जाएं
यदि आपके दफ्तर और घर के पास कोई पार्क है तो अपने दोस्तों के साथ वहां जाकर पिकनिक मनाएं। इसके लिए आपको कुछ पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। किसी ऐसे पार्क में जाने का प्लान करें, जहां बैठने के लिए भी जगह हो, नहीं तो बैठने के लिए कुछ लेकर जाएं और आराम से कुछ समय वहां व्यतीत करें।
नदी किनारे जाकर बैठैं
अगर आपके शहर में नदी है तो उससे बेहतर जगह आपके लिए हो नहीं सकती। वहां बैठकर स्नैक्स, गिटार, और बातों के साथ बेहतरीन समय बीत सकता है। आज के समय में तो ज्यादातर शहरों में नदी के किनारे रिवर फ्रंट भी बनाया गया है, तो आप वहां जाकर भी अपने दोस्तों के साथ समय व्यतीत कर सकते हैं।
ऐतिहासिक स्मारक जाएं
बहुत से शहरों में पुराने किले, बावड़ी, या स्मारक होते हैं जहां जाने के लिए टिकट नहीं लगता। ऐसे में अपने दोस्तों के साथ इन्हीं एतिहासिक स्मारकों पर जाकर यादें जमा करें। उदाहरण के लिए बात करें तो दिल्ली का बुद्धा गार्डन, पुणे का परवती हिल, जयपुर का जलमहल बाहरी क्षेत्र ऐसी जगहें हैं, जहां जाने का टिकट नहीं लगता।
घर पर बुलाएं
आप अपने घर पर भी दोस्तों को बुलाकर पार्टी कर सकते हैं। इसके लिए आप अपनी बिल्डिंग या घर की छत को सजाकर एक छोटा ‘फ्रेंडशिप डे इवनिंग’ सेलिब्रेशन कर सकते हैं। इसके लिए अपने खास दोस्तों को घर पर बुलाएं और उन्हें सरप्राइज दें। इससे आपके दोस्तों को भी अच्छा लगेगा और साथ ही में आपको उनके साथ समय व्यतीत करने का समय मिलेगा।