‘हमारे पास अब भी सोवियत काल की स्वचालित परमाणु हमला प्रणाली’, रूसी नेता मेदवेदेव की ट्रंप को चेतावनी

रूस के पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच गुरुवार को सोशल मीडिया पर तल्ख टिप्पणियों का आदान-प्रदान हुआ। मेदवेदव ने ट्रंप को चेतावनी देते हुए कहा कि वह उन देशों को हल्के में न लें, जिन्हें वह मृत बता रहे हैं। उनका यह बयान तब सामने आया, जब ट्रंप ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में भारत और रूस के आपसी संबंधों पर हमला किया और कहा कि ये दोनों देश अपनी ‘मरी हुई अर्थव्यवस्थाओं’ को गर्त में ले जा सकते हैं।

ट्रंप ने रूस पर हमला बोलते हए आगे कहा, रूस और अमेरिका के बीच लगभग कोई व्यापार नहीं होता। इसे ऐसा ही रहने दो और मेदवेदेव को कहो कि वह अपने शब्दों का ध्यान रखें, जो रूस के नाकाम पूर्व राष्ट्रपति हैं और अब भी खुद को राष्ट्रपति समझतें हैं। वह बहुत खतरनाक इलाके में कदम रख रहे हैं।

कुछ ही घंटों बाद मेदवेदेव ने ट्रंप की ‘मरी हुई अर्थव्यवस्थाएं’ वाली टिप्पणी पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि ट्रंप को यह याद रखना चाहिए कि रूस के पास अब भी सोवियत काल की ऐसी स्वचालित परमाणु हमला प्रणाली है, जो अंतिम विकल्प के तौर पर इस्तेमाल की जाती है। मेदवेदेव रूस की सुरक्षा परिषद के उपाध्यक्ष हैं और जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन करते हैं।

मेदवेदेव ने अपने टेलीग्राम चैनल पर लिखा, अगर रूस के एक पूर्व राष्ट्रपति के कुछ शब्द अमेरिका के तथाकथित ताकतवर माने जाने वाले राष्ट्रपति में इतना डर पैदा कर देते हैं, तो इसका मतलब है कि रूस सब कुछ सही कर रहा है और आगे भी अपने रास्ते पर चलता रहेगा।

Related Articles

Back to top button