दो घंटे के ब्लॉक में फंसी रहीं वंदेभारत और स्वर्ण शताब्दी, यात्री हुए परेशान

कानपुर: कानपुर-लखनऊ रेलखंड के स्टेशनों पर ब्लॉक की वजह से गुरुवार को 10 ट्रेनें एक से ढाई घंटे तक फंसी रहीं। इनमें मालगाड़ियां भी थी। अजगैन स्टेशन पर स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस दो घंटे से अधिक समय तक खड़ी रही। इसके साथ ही वंदेभारत, आगरा इंटरसिटी, झांसी इंटरसिटी आदि ट्रेनें भी लेट हुईं।

रेलखंड के जैतीपुर में ट्रैक और सिग्नल के उच्चीकरण का कार्य चल रहा है। इसकी वजह से गुरुवार को दो घंटे का ब्लॉक लिया गया था। कानपुर सेंट्रल से लखनऊ की ओर जाने वाली ट्रेनें तय समय पर स्टेशन से रवाना की गईं लेकिन गंगाघाट से जैतीपुर के बीच इन ट्रेनों को ब्लॉक की वजह से खड़ा कर दिया गया। वंदेभारत, स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें घंटों खड़ी रहने से यात्रियों को दिक्कतें हुईं। हालांकि अप लाइन पर ट्रेनों का संचालन जल्दी शुरू करा दिया गया था। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक अभी ट्रैक पर दो दिन और काम चलेगा। इस वजह से कई पैसेंजर ट्रेनों को निरस्त भी किया गया है। साथ ही झांसी इंटरसिटी का संचालन गोविंदपुरी से हो रहा है।

Related Articles

Back to top button