यूपी ने रचा इतिहास, गंगा एक्सप्रेसवे पर 24 घंटे में बना डाले कई वर्ल्ड रिकॉर्ड

उत्तर प्रदेश ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। देश के सबसे बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में से एक गंगा एक्सप्रेसवे पर काम करते हुए, यूपी ने महज 24 घंटे में दो वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाले। 17 और 18 मई के बीच, निर्माण टीमों ने 34.24 लेन किलोमीटर बिटुमिनस कंक्रीट बिछाई और 10 किलोमीटर क्रैश बैरियर लगाए।
योगी आदित्यनाथ ने दी खुशखबरी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह खबर साझा करते हुए लिखा, “नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ता उत्तर प्रदेश! सिर्फ 24 घंटे में 10 किमी क्रैश बैरियर और 34.24 लेन किमी बिटुमिनस कंक्रीट निर्माण कर उत्तर प्रदेश ने बनाए दो विश्व रिकॉर्ड! गोल्डन बुक, एशिया बुक और इंडियन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज!”
कहां हुआ यह रिकॉर्ड ब्रेकिंग निर्माण?
यह निर्माण कार्य हरदोई और उन्नाव जिलों के बीच हुआ। इस दौरान 20,105 मीट्रिक टन से ज्यादा सामग्री का इस्तेमाल किया गया और करीब 1.71 लाख वर्ग मीटर क्षेत्रफल पर काम हुआ। यह सिर्फ रिकॉर्ड बनाने की बात नहीं है, बल्कि यह दिखाता है कि यूपी किस रफ्तार और गुणवत्ता के साथ अपने बुनियादी ढांचे को विकसित कर रहा है।