अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार 15वें मैच में टॉस हारा भारत; गिल के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला आज से लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। इंग्लैंड के कप्तान ओली पोप (बेन स्टोक्स की जगह कप्तानी कर रहे) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। इसी के साथ गिल लगातार पांचवें टेस्च मैच में टॉस हार गए।

पांचों मैचों में टॉस हारे गिल
शुभमन गिल ने मौजूदा टेस्ट सीरीज में अब तक सभी पांचों टॉस गंवाए हैं। वहीं, भारतीय पुरुष टीम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार 15वें मैच में टॉस हार गई। यह पहली बार है जब ओली पोप ने कप्तान के रूप में किसी टेस्ट मैच में टॉस जीता है। ऐसा 14वीं बार हुआ है जब किसी टीम ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में सभी पांचों टॉस हारे हैं। 21वीं सदी में इससे पहले ऐसा केवल एक बार हुआ था, जब भारत ने 2018 में इंग्लैंड दौरे पर पांचों मैचों में टॉस हारे थे।

चार-चार बदलावों के साथ उतरीं दोनों टीमें
पांचवें मुकाबले में भारत चार बदलावों के साथ उतरा है। कप्तान शुभमन गिल ने बताया कि ऋषभ पंत की जगह ध्रुव जुरेल, शार्दुल ठाकुर की जगह करुण नायर, जसप्रीत बुमराह की जगह प्रसिद्ध कृष्णा और अंशुल कंबोज की जगह आकाश दीप को टीम में शामिल किया गया है। वहीं, इंग्लैंड ने प्लेइंग-11 में भी कुल चार खिलाड़ी बदले हैं। बेन स्टोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर और लियाम डॉसन इस प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं हैं। स्टोक्स की जगह स्पिन ऑलराउंडर जैकब बेथेल को शामिल किया गया है। वह छठे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। वहीं, सरे के दो पेस बॉलिंग ऑलराउंडर गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन और जोश टंग को भी शामिल किया गया है।

Related Articles

Back to top button