इंदौर, गुजरात-मुंबई जाने वाली ये ट्रेनें कुछ दिन रहेगी रद्द, इन 22 ट्रेनों के भी बदले गए रूट

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली से राजस्थान के बीच सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर नहीं है। दिल्ली से राजस्थान के बीच चलने वाली 27 ट्रेनों को 20 से 29 जुलाई के बीच कैंसिल कर दिया गया है। इसके साथ ही 22 ट्रेनों के रूट बदले गए हैं। जबकि 8 ट्रेनों को आंशिक रद्द किया गया है। इनमें जयपुर से दिल्ली के लिए रोज चलने वाली जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला डबल डेकर ट्रेन भी शामिल है। इस कारण जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, बाड़मेर जैसे प्रमुख स्टेशनों से चलने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हुई है।हालांकि सबसे बड़ी राहत की खबर यह है कि यात्रियों को पहले की तरफ राजस्थान रोडवेज की बस सुविधा पहले की तरह नियमित तौर पर मिलती रहेगी। जिससे यात्रियों को दिल्ली जाने का विकल्प बना रहेगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया- डबल डेकर ट्रेन से प्रतिदिन यात्रा करने वालों की संख्या अप और डाउन में 2 हजार से ज्यादा है। ऐसे में इस ट्रेन के कैंसिल होने से अनुमानित 70 लाख रुपए के राजस्व का नुकसान होगा। उत्तर रेलवे, दिल्ली मंडल के दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशन पर न्यू इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग पैनल के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जाएगा। इसके चलते ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।
इस बीच रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि, वे यात्रा से पहले अपने ट्रेन नंबर की स्थिति रेलवे की वेबसाइट या हेल्पलाइन से कन्फर्म कर लें। ट्रेनों के रद्द और डायवर्जन को लेकर स्टेशन व ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लगातार अपडेट उपलब्ध कराया जा रहा है। दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते राजस्थान से दिल्ली की रेल सेवाएं कुछ दिन के लिए बाधित रहेंगी। ऐसे में बसों और अन्य वैकल्पिक साधनों पर यात्रियों का दबाव बढ़ेगा। यात्रियों को सुझाया जाता है कि वे अपनी यात्रा की योजना स्मार्ट तरीके से बनाएं और रूट जानकारी के लिए रेलवे से अपडेट लेते रहें।
यह प्रमुख ट्रेनें रहेगी रद्द
इसमें जयपुर, बीकानेर, जोधपुर, सीकर, इंदौर, पोरबंदर, राजकोट, भुज, बांद्रा टर्मिनस, उदयपुर समेत कई स्टेशनों से दिल्ली सराय रोहिल्ला के लिए चलने वाली ट्रेनें शामिल हैं। इनमें से कुछ प्रमुख ट्रेनें इस प्रकार हैं।