औद्योगिक प्रधान जिला बनेगा चंदौली, गंगा एक्सप्रेसवे से जुड़ेंगे पूर्वांचल के ये शहर

चंदौली: चंदौली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को जनप्रतिनिधियों और पार्टी पदाधिकारी से बैठक के बाद अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उसके बाद पत्रकारों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि चंदौली कृषि प्रधान के साथ औद्योगिक प्रधान जनपद बनेगा। वाराणसी से चंदौली आ रही रिंग रोड विकास की धूरी बनेगी।
कहा कि जनपद में 200 करोड़ से कोर्ट परिसर बनाया जाएगा, जिसमें अधिवक्ताओं के चेंबर के साथ अधिकारियों के आवास और जिला जज कार्यालय भी होगा। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस को चंदौली, सोनभद्र तक को जोड़ा जाएगा। इसका सर्वे चल रहा है।सीएम योगी ने कहा कि गंगा एक्सप्रेसवे जो मेरठ से प्रयागराज तक बन चुकी है। इसे मिर्जापुर से भदोही होते हुए वाराणसी, चंदौली से लेकर गाजीपुर तक जोड़ा जाएगा। कहा कि चंदौली सीधे दो एक्सप्रेस से जुड़ेगा।
सीएम योगी ने कहा कि राजकीय मेडिकल कॉलेज में बाबा कीनाराम की मूर्ति लगाई जाएगी। इसको लेकर के बातचीत हुई है। मुगलसराय में एलिवेटेड पुल बनाया जाएगा। नौगढ़ में औद्योगिक इकाइयां स्थापित करने के लिए कई निवेशकों ने प्रस्ताव दिया है, इससे हजारों करोड़ का निवेश होगा और रोजगार भी मिलेगा।