‘ये मध्यप्रदेश ही नहीं, छिंदवाड़ा से हैं’; मंत्री सिंधिया की इस नेता पर चुटकी से संसद में लगे ठहाके

नई दिल्ली:  केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को लोकसभा में अपने मंत्रालय से संबंधित प्रश्नों के जवाब दिया। इस दौरान मंत्री सिंधिया ने मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से भाजपा सांसद बंटी विवेक साहू की बड़े ही चुटीले अंदाज में तारीफ की। इसके बाद पूरे सदन में ठहाके लगे।

दरअसल, लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान दूरसंचार मंत्री सिंधिया ने साइबर अपराधों पर पूरक प्रश्न पूछने वाले छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू की तारीफ करते हुए कहा, ‘माननीय सांसद को इस विषय की बारीक जानकारी है। इस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि आखिर वह मध्य प्रदेश से ही सांसद हैं।’ इस पर मंत्री सिंधिया ने चुटीले अंदाज में कहा, ‘मध्य प्रदेश से ही नहीं, छिंदवाड़ा से सांसद हैं।’ इस पर कई सांसद हंसने लगे। छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ का गढ़ रहा है, लेकिन पिछले लोकसभा चुनाव में उनके पुत्र नकुल नाथ को साहू ने पराजित कर दिया था।

सिंधिया लंबे समय तक कांग्रेस पार्टी की ओर से एमपी की गुना लोकसभा सीट से सांसद रहे है। लेकिन वर्ष 2020 में कमलनाथ से सियासी अदावत के चलते अपने कई समर्थक विधायकों के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे और इसके बाद मध्य प्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार गिर गई थी।

लोकसभा में अपने मंत्रालय से जुड़े प्रश्नों के जवाब देते हुए मंत्री सिंधिया ने कहा, ‘साइबर अपराधों से निपटने के लिए बनाए गए डिजिटल सूचना प्रौद्योगिकी प्लेटफॉर्म से बड़ी मदद मिल रही है। इस प्लेटफार्म से 620 संस्थाओं को जोड़ा गया है, जिनमें 570 बैंक और 30 से अधिक पुलिस से जुड़े संस्थान शामिल हैं।’ उन्होंने कहा कि विदेशों से धोखाधड़ी से संबंधित आने वाली फोन कॉल पर लगाम लगाने में भी इस प्लेटफॉर्म के जरिए बड़ी मदद मिल रही है। साइबर अपराधियों की धोखाधड़ी से बैंक भी सतर्क हो जाएं, ऐसी भी व्यवस्था की गई है।

Related Articles

Back to top button