रजिस्ट्री कार्यालय से भाजपा नेता समेत दो का अपहरण, तमंचे लहराते हुए आए और बाइकों पर ले गए छह बदमाश

मेरठ: सरधना तहसील परिसर में स्थित उपनिबंधक कार्यालय के सामने से बैनामा करने आए लावड़ निवासी अवधेश बंसल व पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी व भाजपा नेता अमरपाल सैनी का तमंचे दिखाकर अपहरण कर लिया गया। दोनों को बदमाश जबरन बाइक पर बैठाकर ले जाने गए। अपहरण कर ले गए। जबकि भाजपा नेता ने दौराला थाना के सामने बाइक से कूदकर थाना के अंदर घुसकर अपनी जान बचाई। तहसील परिसर में से अपहरण के बाद उपनिबंधक कार्यालय के में सन्नाटा छा गया है।

अवधेश बंसल निवासी लक्ष्मीपुरम दौराला करीब साढे़ तीन बजे साढे़ चार बीघा जमीन का बैनामा करने के लिए सरधना तहसील आया था। वकील के चैंबर से लिखा पढ़ी के बाद दो पार्टी व गवाह बैनामा के लिए उपनिबंधक कार्यालय के बाहर पहुंचे तो आधा दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने अवधेश व अमरपाल के साथ मारपीट की। दोनों को तमंचा दिखाते हुए जबरन बाइक पर बैठा लिया।

आसपास मौजूद लोगों ने बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया तो हवा में तमंचे लहराते हुए आरोपी फरार हो गए। दिनदहाड़े तहसील में सीओ, एसडीएम, व थाना से करीब 150 मीटर की दूरी पर स्थित उपनिबंधक कार्यालय के गेट के सामने से अपहरण होने पर अफरातफरी मच गई।

वहीं अपहरण करने वाले दौराला थाना के सामने पहुंचे तो भाजपा नेता अमरपाल बदमाशों की बाइक से कूद गया। भागकर थाने के अंदर पहुंचा और बचाओ-बचाओ का शोर मचा दिया। पुलिस जब तक बाहर आकर बदमाशों को पकड़ती, वे आंखों से ओझल हो चुके थे। अवधेश की बरामदगी के लिए कई थानों की पुलिस तलाश में जुटी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button