रक्षाबंधन पर खूब जचेंगे चूड़ी के ऐसे सेट, घर पर कर सकती हैं तैयार

रक्षाबंधन का त्योहार भाई के साथ-साथ बहनों के लिए खास होता है। इस दिन बहनों के लिए सबसे अहम होते हैं मिठाइयां, सजावट, नए कपड़े और सबसे महत्वपूर्ण होती हैं चूड़िया। रंग-बिरंगी चूड़ियां हर लड़की और महिला के सौंदर्य में चार चांद लगा देती हैं।

वैसे तो बाजार में चूड़ियों के बने-बनाए सेट मिलते हैं, पर अगर आप खुद अपने हाथों से चूड़ी सेट तैयार करेंगी तो उसमें न केवल आपकी रचनात्मकता झलकती है, बल्कि त्योहार की खुशी भी दोगुनी हो जाती है। यहां हम चूड़ियों के सेट के कुछ विकल्प आपको दिखाने जा रहे हैं, जो आपकी खूबसूरती को बढ़ा देंगे।

पहला सेट

कुछ हैवी पहनने का मन है तो ऐसी वेलवेट वाली चूड़ियों के साथ आप पर्ल वाले कंगन अटैच कर सकती हैं। पर्ल वाले कंगन हमेशा ही काफी क्लासी लुक देने का काम करते हैं। तो अगर आपका आउटफिट सिंपल है तो इस तरह का वेलवेट और पर्ल वाला कंगन सेट आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगा।

दूसरा सेट

कुछ मल्टी कलर पहनने का मन है तो आप इस तरह का थ्रेड वाला कंगन सेट कैरी करें। ऐसी थ्रेड वाली चूड़ियों के साथ जो मिरर लगा होता है, उसकी वजह से इसकी खूबसूरती कई गुना बढ़ जाती है। तो अगर आप सिंपल आउटफिट कैरी कर रही हैं, तो इस तरह की चूड़ियां कैरी करें।

तीसरा सेट

यदि आपकी नयी-नयी शादी हुई है तो इस तरह का चूड़ा सेट भी आप कैरी कर सकती हैं। यदि आपके पास चूड़ा सेट नहीं है तो सिंपल सी कांच की चूड़ियों के साथ मैचिंग कंगन कैरी करें। ऐसा करके आप खुद से नया चूड़ा सेट तैयार कर सकती हैं। नयी दुल्हनों पर ऐसा आउटफिट खूबसूरत लगता है।

चौथा सेट

सिंपल की चूड़ियों के साथ अगर आप ऐसे कुंदन वाले कंगन पहनेंगी तो आपकी खूबसूरती कई गुना बढ़ जाएगा। कंगन सिर्फ चूड़ियों के किनारे सेट न करें, बल्कि इसे बीच-बीच में भी लगाएं। बीच में अगर कंगन लगाएंगी तो चूड़ियां और भी ज्यादा प्यारी लगने लगेंगी। उसकी वजह से ही चूड़ियों का रंग निखकर सामने आएगा।

Related Articles

Back to top button