हैमस्ट्रिंग की चोट से निपटने के लिए स्टोक्स ने छोड़ी शराब, कहा- जनवरी से बोतल को हाथ तक नहीं लगाई

इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान इन दिनों रिहैब से गुजर रहे हैं। वह फिर से फिट होने के लिए तरह तरह के तरीके अपना रहे हैं। स्टोक्स को हैमस्ट्रिंग में चोट लगी थी और रिहैब के दौरान उन्होंने शराब पीना छोड़ दिया है। स्टोक्स भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में इंग्लिश टीम के लिए अहम कड़ी होंगे। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी एशेज सीरीज की तैयारी में भी जुट गए हैं।
स्टोक्स ने कहा कि उन्होंने इस साल की शुरुआत में शराब पीना छोड़ दिया था, क्योंकि उन्हें उम्मीद थी कि शराब छोड़ने से उनकी चोट जल्दी ठीक हो जाएगी। 33 वर्षीय स्टोक्स ने दिसंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दौरान चोट लगने के बाद अपने बाएं हैमस्ट्रिंग की सर्जरी करवाई थी। इसके कारण वह लंबे समय के लिए खेल से दूर हो गए हैं। वह आईपीएल का भी हिस्सा नहीं हैं। उनकी गैरमौजूदगी में ओली पोप टेस्ट टीम की कप्तानी कर रहे हैं।
स्टोक्स ने अनटैप्ड पॉडकास्ट से कहा, ‘जब मुझे पहली बार गंभीर चोट लगी थी तो उस वक्त मुझे उसका सदमा याद है। शुरुआती एड्रेनालाईन बंद होने के बाद मैं सोच रहा था यह कैसे हुआ? हमने चार या पांच रात पहले थोड़ी शराब पी थी। मैं सोच में पड़ गया कि क्या इसकी वजह से दिक्कत और बढ़ गई? फिर मैंने सोचा ठीक है, मुझे अपनी इस आदत को बदलना होगा।’
स्टोक्स को पिछले साल हंड्रेड में हैमस्ट्रिंग में चोट लगी थी। हालांकि, इसके बावजूद वह न्यूजीलैंड के टेस्ट दौरे पर गए और वहां फिर से चोटिल हो गए। स्टोक्स ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि मैं कभी पूरी तरह से शराब छोड़ पाऊंगा, लेकिन मैंने दो जनवरी से शराब नहीं पी है। मैंने खुद से कहा- जब तक मैं अपनी चोट का इलाज पूरा नहीं कर लेता और मैदान पर वापस नहीं आ जाता, तब तक नहीं।’