सपा को नहीं थी अयोध्या का विकास कराने की फुर्सत…, सीएम योगी बोले- आज पूरी तरह बदल गई रामनगरी

अयोध्या:रामनगरी अयोध्या में शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। उन्होंने रामलला और हनुमानगढ़ी जाकर दर्शन किए। इसके बाद हनुमान कुंड रविदास मंदिर भी पहुंचे। यहां संत रविदास और भगवान बुद्ध के साथ आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पार्पित किए। इस मौके पर मंदिर के महंत बनवारी दास ने स्मृति चिन्ह देकर सीएम का स्वागत किया।
सीएम योगी ने एक करोड़ 15 लाख की लागत से निर्मित सत्संग भवन को जनता को समर्पित किया। 37 जातीय मंदिरों के श्रीमहंतों से भी मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जब समाजवादी पार्टी की सरकार थी, तो उन्हें अयोध्या के विकास की फुर्सत नहीं थी। सपा शासन में यहां एयर कनेक्टिविटी का कोई नामोनिशान नहीं था। रेलवे की सिंगल लाइन थी। बसों की सुविधा नहीं थी।
आज देश ही नहीं दुनिया को भी यहां का पता पूछने की जरूरत नहीं
सीएम योगी आगे ने कहा कि अयोध्या में आज सब कुछ बदल गया है। आज यहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है। अंतरराष्ट्रीय स्तर का बस स्टेशन है। फोर लेन और सिक्स लेन की कनेक्टिविटी है। पहले लोग पूछते थे अयोध्या कहां है? आज देश ही नहीं दुनिया को भी यहां का पता पूछने की जरूरत नहीं है।