आरसीबी के लिए आई राहत की खबर, प्लेऑफ मैच में उपलब्ध रह सकते हैं जोश हेजलवुड; सामने आई जानकारी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के लिए राहत की खबर सामने आई है। टीम के अनुभवी ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड कंधे की चोट से उबरने के बाद प्लेऑफ के लिए उपलब्ध रह सकते हैं। आईपीएल जब एक सप्ताह के लिए स्थगित हुआ था, तभी से हेजलवुड ब्रिसबेन में रिहैब से गुजर रहे हैं, लेकिन बताया जा रहा है कि हेजलवुड अब फिट हो गए हैं और आरसीबी के प्लेऑफ मुकाबले के लिए उपलब्ध रह सकते हैं।
आरसीबी का ग्रुप चरण में दो मैच शेष
आरसीबी की टीम का ग्रुप चरण के शेष दो मुकाबलों में सामना 23 मई को सनराइजर्स हैदराबाद और 26 मई को लखनऊ सुपर जाएंट्स से होना है। इन दो मैचों में भी आरसीबी को हेजलवुड की सेवाएं नहीं मिल सकेंगी। हेजलवुड कंधे में तकलीफ के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और आरसीबी के मेडिकल स्टाफ के साथ मिलकर संयुक्त रिहैब प्रक्रिया से गुजर रहे हैं।
हेजलवुड ने 27 अप्रैल को खेला था आखिरी मैच
हेजलवुड ने मौजूदा आईपीएल सत्र में 27 अप्रैल को मैच खेला था और तब से उन्होंने टीम के दो मैच नहीं खेले। वह भारत-पाकिस्तान सैन्य संघर्ष के कारण लीग में हुए एक हफ्ते के ब्रेक के दौरान स्वदेश लौट गए थे। तब से यह 34 वर्षीय खिलाड़ी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया की तैयारियों के लिए ब्रिसबेन में ट्रेनिंग में जुटा था। पता चला है कि हेजलवुड अच्छी प्रगति कर रहे हैं और 29 मई से शुरू होने वाले नॉकआउट चरण से पहले टीम के साथ जुड़ने के लिए बेहतरीन स्थिति में हैं। आरसीबी के क्रिकेट निदेशक मो बोबाट ने पिछले हफ्ते कहा था, हमारी चिकित्सा टीम और उनकी चिकित्सा टीम उनकी उबरने की प्रक्रिया पर लगातार संपर्क में है।