शाम 7 बजे रिलीज हाेगा ‘कुली’ ट्रेलर, फिल्म को मिला ‘ए’ सर्टिफिकेट; 14 अगस्त को ‘वॉर-2’ से होगी टक्कर

74 साल के रजनीकांत जल्द ही फिल्म ‘कुली’ में दर्शकों को अलग ही अंदाज में नजर आएंगे। यह फिल्म 14 अगस्त को रिलीज हो रही है। आज यानी शनिवार को इस फिल्म का ट्रेलर भी आएगा। फिल्म को सेंसर ने ‘ए’ सर्टिफिकेट दिया है। जानिए, क्या है फिल्म ‘कुली’ की कहानी और रजनीकांत का किरदार? क्यों फिल्म में वह एक्शन मोड में नजर आएंगे?
क्यों है ‘कुली’ में एक्शन की डोज
लोकेश कनगराज डायरेक्टेड फिल्म ‘कुली’ की कहानी कुछ दिनों पहले लीक हुई। इस लीक के अनुसार फिल्म में रजनीकांत ने देवा नाम के एक स्मगलर का रोल किया है। फिल्म में सोने की घड़ियों की तस्करी दिखाई जाती है। फिल्म में इस स्टोरी लाइन के बीच रजनीकांत जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आएंगे। एक्शन इस लेवल का है कि इसे ‘ए’ सर्टिफिकेट दिया गया है।
आमिर खान का कैमियो भी चर्चा का विषय
फिल्म ‘कुली’ में रजनीकांत लीड रोल में हैं, वहीं आमिर खान भी इस फिल्म में कैमियो करेंगे। इस फिल्म में आमिर खान के अलावा नागार्जुन, श्रुति हासन, साैबिन शाहीर और सत्यराज जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। फिल्म में अधिकतर किरदार एक्शन के अंदाज में नजर आएंगे।
ट्रेलर को चेन्नई में किया जाएगा लॉन्च
रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ के ट्रेलर रिलीज के मौके पर एक बड़ा इवेंट भी होने वाला है। चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में 2 अगस्त यानी आज शाम 7 बजे प्री-रिलीज इवेंट होगा, जिसकी जानकारी मेकर्स ने दी है। फिल्म के इस ट्रेलर इवेंट में रजनीकांत के अलावा फिल्म की स्टार कास्ट भी शामिल होगी। रजनीकांत के फैंस इस इवेंट को लेकर एक्साइटेड हैं।