बिजली कटौती और कर्मियों की हड़ताल से बिगड़े हालात, भाजपा के पूर्व विधायक का फूटा गुस्सा; दिया धरना

बुलंदशहर:  उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में बिजली कर्मियों की हड़ताल और लगातार हो रही बिजली कटौती से हालात दिन-ब-दिन बिगड़ते जा रहे हैं। इसी मुद्दे पर आज भारतीय जनता पार्टी के विधायक और पूर्व मंत्री अनिल शर्माका गुस्सा फूट पड़ा।

शनिवार को विधायक अनिल शर्मा ने खुद बिजली विभाग में जाकर धरना दिया और अफसरों की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े किए। उन्होंने साफ चेतावनी दी कि अगर बिजली आपूर्ति में तत्काल सुधार नहीं हुआ, तो दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यहां तक कि उन्होंने चेताया कि यदि जूनियर इंजीनियर (JE) को हाजिरी माफी न दी जाए हाजिरी जरूर लगनी चाहिए। यदि हाजिरी माफी हुई तो आंदोलन और भी तेज किया जाएगा। उन्होंने कहा जनता को बिजली आपूर्ति में किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए।

ग्रामीण क्षेत्रों में हालात बेहद चिंताजनक हैं, जहां बिजली महज 4 से 5 घंटे ही मिल पा रही है, जबकि शहरी इलाकों में भी स्थिति बहुत अच्छी नहीं है वहां भी सिर्फ 12 से 14 घंटे की ही सप्लाई हो रही है।

विधायक अनिल शर्मा ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग के जेई रिश्वत ले रहे हैं, जिससे किसान और आम जनता का शोषण हो रहा है। आज अनिल शर्मा ने राष्ट्रीय किसान कामगार मंच के धरने को भी अपना समर्थन दिया और अधिकारियों को अंतिम चेतावनी दी। विधायक ने साफ संदेश दिया या तो व्यवस्था सुधरे, नहीं तो आंदोलन और तेज होगा।

Related Articles

Back to top button