60 करोड़ से अधिक की भूमि कुर्क, निवेशक बनकर गए पुलिस अधिकारी

अलीगढ़: यूपी के अलीगढ़ में धोखाधड़ी एवं जालसाजी से जमीन की खरीद फरोख्त कर लोगों से पैसों की ठगी करने वाले तीन शातिर भूमाफियाओं के खिलाफ थाना टप्पल पुलिस की बड़ी कार्रवाई की है। तीनों शातिरों के द्वारा गांव गोरौला में अर्जित 40,596.613 वर्गमीटर भूमि जिसकी कीमत 60,89,49,195 आंकी जा रही, को कुर्क किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना टप्पल पुलिस ने संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई के तहत अभियुक्त अजीत कुमार, श्रवण कुमार व प्रवीन कुमार पटेल की धोखाधड़ी व छलकपट से फर्जी जमीन दिखाकर अर्जित की गई 40,596.613 वर्गमीटर भूमि, जिसकी कीमत 60,89,49,195 बताई जा रही है, को कुर्क कर दिया है।

एसएसपी संजीव सुमन ने बताया कि यमुना एक्सप्रेस-वे के किनारे शनिवार एवं रविवार को जेएसएम कंपनी व उसके मालिकों द्वारा टेंट, झंडे आदि लगाए जाते। वहां लंच का भी इंतजाम कर दिल्ली व अन्य आस पास के राज्यों के निवेशकों को फर्जी रुप से ठगा जाता। सूचना प्राप्त होने के बाद अमृत जैन पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, वरुण कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी खैर, अरुण कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना टप्पल सादा कपड़ों में बतौर निवेशक पहुंचे।

वहां पर उन्होंने पाया कि हर शनिवार व रविवार एक्प्रेसवे के किनारे दिल्ली्-नोएडा के छोटे-बडे निवेशकों को जमीन की कीमतों में भविष्य में आने वाले भारी उछाल का लालच देकर क्रय-विक्रय के लिए उपलब्ध बताते हुए जमीन दिखाई जा रही है। दिखाई गयी जमीन के स्थान पर दूसरी जमीन बेची जा रही है। आस-पास के किसानों को भी बहला-फुसालकर जमीन का लालच देकर उनको भी यह जमीन क्रय -विक्रय की जा रही है । यमुना एक्सप्रेस-वे के किनारे कुल कितने गैंग इस प्रकार की गतिविधियों में सक्रिय है, जिसकी जानकारी की गई।

जानकारी मिली कि एक गैंग वर्ष 2020 से लगातार सक्रिय है, उसके आपराधिक इतिहास की जानकारी के आधार पर सक्रिय गैंग के विरुद्ध थाना हाजा पर गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा पंजीकृत कराया गया। गैंग द्वारा अवैध रुप से एवं धोखाधडी कर अर्जित की गई सम्पत्ति को चिन्हित किया गया। 40,596.613 वर्ग मीटर, जिसकी अनुमानित कीमत 60,89,49,195 की सम्पत्ति को कुर्क कराया गया ।

Related Articles

Back to top button