अब मजिस्ट्रेट के बयान दर्ज करेगा न्यायिक आयोग, जून के बाद सौंपी जा सकती है रिपोर्ट

प्रयागराज: महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर हुए हादसे की जांच में जून के प्रथम सप्ताह में सेक्टर मजिस्ट्रेटों के बयान दर्ज किए जाएंगे। जांच के दौरान मृतकों, घायलों के परिजन, पुलिस कर्मियों और सभी सेक्टर के सीओ के बयान दर्ज हो चुके हैं। करीब 178 से अधिक लोगों न्यायिक आयोग को साक्ष्य मुहैया करा चुके हैं। उम्मीद है कि जून माह के बाद आयोग की ओर से रिपोर्ट तैयार कर सरकार को सौंपी जा सकती हैं।
महाकुंभ के दौरान मौनी अमावस्या हादसे की जांच सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति हर्ष कुमार की अध्यक्षता में गठित न्यायिक आयोग की टीम को जनवरी माह में सरकार ने सौंपा। जिसमें रिटायर्ड आईएएस दिनेश कुमार सिंह, रिटायर्ड आईपीएस वीके गुप्ता को सदस्य के रूप में शामिल किया।
विदित हो कि मेला प्रशासन की ओर से हादसे में 30 श्रद्धालुओं के मौत और 60 लोगों के घायल होने की जानकारी जांच शुरू होने के दौरान न्यायिक आयोग को दी गई। जबकि हाईकोर्ट में दायर याचिका में मृतकों की संख्या अधिक कहीं होने की आशंका जताई गई थीं। हाईकोर्ट ने न्यायिक आयोग को पूरा मामला ट्रांसफर कर दिया था। बाद में प्रशासन ने करीब 37 श्रद्धालुओं के परिजन को मुआवजा मुहैया कराया था।