टप्पल में बेच दिए 10000 से ज्यादा प्लॉट, अब सभी बैनामों की होगी जांच

अलीगढ़: खादर कही जाने वाली यमुना पट्टी पर रियल एस्टेट कंपनियों की आड़ में सक्रिय हुए भूमाफिया ने जो खेल खेला वह किसी संगठित गिरोह के अपराध से कम नहीं। यीडा क्षेत्र में पिछले पांच वर्ष में कॉलोनियों बसाने व प्लॉटिंग के नाम पर 10 हजार से ज्यादा प्लॉट बेच दिए। अब इन माफिया ग्रुपों पर कार्रवाई के लिए पूरा ब्योरा डीजीपी को भेजा जा रहा है। वहीं, बैनामे की जांच के लिए चार सदस्यीय टीम बनाई है।

टप्पल क्षेत्र में रियल एस्टेट कंपनी बनाकर कई राज्यों के 1000 से अधिक निवेशकों को ठग चुके भूमाफिया ग्रुप पर शनिवार को तगड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस ने जेएसएम नामक इस ग्रुप द्वारा ठगी की रकम से गांव गोरोला के पास खरीदी गई 60.89 करोड़ कीमत की करीब 52 बीघा भूमि को कुर्क कर लिया है। यह कार्रवाई गैंगस्टर के तहत की गई।

19 जुलाई को एसएसपी संजीव सुमन ने कहा था कि यह अभियान की शुरुआत है। टप्पल में भूमि निवेशकों से चल रहे इस ठगी के गोरखधंधे को जड़ से खत्म किया जाएगा। इसी क्रम में इस इलाके में 50 से अधिक कंपनियां चिह्नित की गई हैं, जो इस धंधे में लगी हैं। इन सभी को जांच की जद में लाया जाएगा।

टप्पल में शनिवार को जो कार्रवाई हुई है वह अभी शुरुआत है। अभी जल्द दो अन्य कंपनियों पर शिकंजा कसा जाएगा। जिन पर कार्रवाई हुई है उनकी अन्य संपत्तियां देखी जा रही हैं। यह एक संगठित अपराध है। इसे जड़ से खत्म करने का प्रयास हो रहा है।

टप्पल में पिछले पांच छह वर्षों में जितनी भी रजिस्ट्री हुई हैं उनकी जांच का निर्णय लिया गया है। इसी क्रम में चार सदस्यीय समिति बनाई गई है। यह जांच करेगी। फिर आगे कार्रवाई तय होगी।

ऐसे चल रहा ये गोरखधंधा
यमुना विकास प्राधिकरण द्वारा यमुना एक्सप्रेसवे का 90 गांवों से जुड़ा यह क्षेत्र अधिसूचित है। इस क्षेत्र में जमीन की खरीद बिक्री पर रोक है। जमीन अपनी जमीन पर कृषि कर सकते हैं। बावजूद इसके भूमाफिया निवेशकों को सोशल मीडिया पर व अन्य प्रचार माध्यमों से सस्ती जमीन का ऑफर देकर बुलाते हैं। उन्हें किसी भी खेत पर साइट दिखाकर प्लॉट बेच देते हैं। इसके अलावा एक ठगी का दूसरा तरीका ये भी हैं कि किसी किसान से वे दो से पांच बीघा भूमि तय कर लेते हैं। उसमें यीडा के प्रतिबंध के बावजूद तय भूमि से कई गुना अधिक प्लॉट बेचकर रकम ऐंठ लेते हैं। यह सब गोरखधंधा कपंनियों के द्वारा शनिवार व रविवार को मेला लगाकर किया जाता है। निवेशकों को यहां बुलाकर लाया जाता है।

Related Articles

Back to top button