ओडिशा हाईकोर्ट में जस्टिस मानस पाठक ने ली शपथ, मद्रास हाईकोर्ट को मिले नए मुख्य न्यायाधीश

भुवनेश्वर: देश की दो हाईकोर्ट में सोमवार को बड़े बदलाव हुए। इसके तहत ओडिशा हाईकोर्ट में जस्टिस मानस रंजन पाठक ने नए न्यायाधीश के रूप में शपथ ली, जबकि मद्रास हाईकोर्ट में जस्टिस मनींद्र मोहन श्रीवास्तव ने मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ ली। भुवनेश्वर में आयोजित समारोह में ओडिशा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश हरीश टंडन ने जस्टिस पाठक को शपथ दिलाई। इस मौके पर राज्य के विधि मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन और एडवोकेट जनरल पितांबर आचार्य भी मौजूद थे।
बता दें कि जस्टिस पाठक पहले गुवाहाटी हाईकोर्ट में न्यायाधीश थे। मई में सुप्रीम कोर्ट ने उनका स्थानांतरण ओडिशा हाईकोर्ट के लिए अनुशंसा की थी, जिसे केंद्र सरकार ने 14 जुलाई को मंजूरी दी। उनके शामिल होने से ओडिशा हाईकोर्ट में अब कार्यरत जजों की संख्या 20 हो गई है, जबकि स्वीकृत पद 32 हैं।
मद्रास हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश बने जस्टिस श्रीवास्तव
चेन्नई स्थित राजभवन में एक समारोह में तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने जस्टिस मनींद्र मोहन श्रीवास्तव को मुख्य न्यायाधीश की शपथ दिलाई। जस्टिस श्रीवास्तव का जन्म 6 मार्च 1964 को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में हुआ था। वे शिक्षा और कानून से जुड़े परिवार से हैं। उन्होंने 1987 में मध्यप्रदेश बार काउंसिल से वकील के रूप में पंजीकरण कराया था। बाद में वे छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट चले गए और 2009 में वहीं के न्यायाधीश बने।
2021 में राजस्थान में हुआ था स्थानांतरण
गौरतलब है कि 2021 में उनका स्थानांतरण राजस्थान हाईकोर्ट में हुआ और 2024 में वे वहां के मुख्य न्यायाधीश बने। हाल ही में उनका स्थानांतरण मद्रास हाईकोर्ट के लिए किया गया। शपथ ग्रहण समारोह में तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन, विधानसभा अध्यक्ष एम. अप्पावु, कई मंत्री, अधिकारी और विपक्षी नेताओं ने उन्हें बधाई दी।