पहलगाम हमले के 8 दिन बाद ही तय हो गया था आतंकियों का अंजाम? जयशंकर का बयान- PAK में हमला…

नई दिल्ली: विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने 1 मई को ही अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से फोन पर बात की थी। विदेश मंत्री ने अमेरिका को भारत के दो टूक संदेश में कह दिया था, ‘हम पाकिस्तान में आतंकवादियों पर हमला करेंगे, और इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए।’ इसके अलावा भारत ने संयुक्त राष्ट्र (UN) में भी पाकिस्तान को बेनकाब करने की पूरी तैयारी कर ली है।
अगले सप्ताह UNSCR 1267 समिति की बैठक में बेनकाब होगा पाकिस्तान
सूत्रों ने बताया है कि अगले सप्ताह भारत से एक टीम संयुक्त राष्ट्र जाएगी। इसी समय संयुक्त राष्ट्र की प्रतिबंध समिति (UNSCR 1267) की बैठक प्रस्तावित है। इसमें पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद के सबूत पेश किए जाएंगे।
सैन्य महानिदेशक (DGMO) के अलावा किसी दूसरे से बात नहीं
विदेश मंत्री जयशंकर के कड़े तेवरों का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि उन्होंने अमेरिकी समकक्ष को दो टूक संदेश दिया और कहा कि दोनों देशों के सैन्य महानिदेशक (DGMO) के अलावा किसी अन्य स्तर पर बातचीत नहीं होगी।
अमेरिकी विदेश मंत्री रुबियो ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख को फोन किया
सूत्रों के मुताबिक बीते 9 मई को भारत ने हवाई हमले किए। 10 मई की सुबह भारतीय सेना ने ऐसा हमला किया मानो गोलाबारी ‘नरक की आग’ जैसी हो। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष असीम मुनीर से बात की। इसके बाद रुबियो ने विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर को फोन किया और बताया कि पाकिस्तान बातचीत के लिए तैयार है। इस पर भारत ने साफ कर दिया कि बातचीत केवल डीजीएमओ के बीच ही होनी चाहिए, किसी और के बीच नहीं।
ऐसे झुका पाकिस्तान
कड़े तेवरों को देखते हुए पाकिस्तान के डीजीएमओ ने भारतीय समकक्ष से 10 मई को दोपहर 1 बजे मिलने का समय मांगा। गौरतलब है कि भारत ने 7 मई 1.05 बजे नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाने के बाद ही पाकिस्तानी डीजीएमओ को बता दिया था कि सेना ने पाकिस्तान में आतंकी ढांचे पर हमला किया है। हालांकि, उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। भारत ने जब नौ मई को पाकिस्तानी हवाई ठिकानों पर हमला किया, उसके बाद पाकिस्तान ने भारत से बात करने का समय मांगा।