लखनऊ के अस्पतालों में अलर्ट, डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ की क्यूआरटी गठित करने के निर्देश

लखनऊ:भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए राजधानी के अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है। संजय गांधी पीजीआई, केजीएमयू और लोहिया संस्थान को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। सीएमओ ने अस्पतालों में डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ की क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) गठित करने के लिए कहा है।
केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कि विवि और ट्रामा सेंटर हर आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। दवाइयों, उपकरणों अथवा अन्य आवश्यक संसाधन समुचित मात्रा में उपलब्ध हैं।चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को भी जरूरी निर्देश दिए गए हैं।
सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने बताया कि सरकारी अस्पतालों में बलरामपुर, सिविल, डफरिन, झलकारीबाई, राम सागर मिश्र, रानी लक्ष्मीबाई, लोकबंधु, महानगर भाऊराव देवरस व ठाकुरगंज संयुक्त चिकित्सालय को अलर्ट किया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों के सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी करीब 20 हजार बेड हैं।
इमरजेंसी में तैयार रहने के निर्देश
बलरामपुर अस्पताल में इमरजेंसी में तैनात डाक्टरों और कर्मियों को निरंतर ड्यूटी पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। कोई भी डॉक्टर बगैर सूचना अवकाश पर नहीं जा सकता है। इमरजेंसी में आने वाले मरीजों की तबीयत स्थिर होते ही उसे वार्ड में शिफ्ट करने को कहा गया है।आपात स्थिति को लेकर अस्पतालों में एनस्थीसिया, सर्जन, हड्डी रोग विशेषज्ञ, मेडिसिन, कॉर्डियोलॉजिस्ट, महिला रोग विशेषज्ञ समेत अन्य डॉक्टरों की क्यूआरटी बनाने के लिए कहा गया है।