भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 2.7 अरब डॉलर बढ़ा, 698.192 अरब डॉलर पर पहुंचा आंकड़ा

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 25 जुलाई को समाप्त के दौरान 2.703 अरब डॉलर बढ़कर 698.192 अरब डॉलर हो गया। पिछले रिपोर्टिंग सप्ताह में समग्र भंडार 1.183 अरब डॉलर घटकर 695.489 अरब डॉलर रह गया था। भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
विदेशी मुद्रा आस्तियां बढ़कर 588.926 अरब डॉलर हो गईं
आंकड़ों के अनुसार विदेशी मुंद्र भंडार का एक प्रमुख घटक विदेशी मुद्रा आस्तियां 1.316 अरब डॉलर बढ़कर 588.926 अरब डॉलर हो गईं। विदेशी मुद्रा आस्तियों में डॉलर के मुकाबले यूरो, पाउंड और येन जैसी अन्य मुद्राओं के उतार-चढ़ाव का भी असर शामिल होता है।
स्वर्ण भंडार बढ़कर 85.704 डॉलर हो गया
आरबीआई ने बताया कि इस सप्ताह के दौरान सोने का भंडार 1.206 अरब डॉलर बढ़कर 85.704 अरब डॉलर हो गया। केंद्रीय बैंक ने कहा कि स्पेशल ड्रॉइंग राइट्स (एसडीआर) 126 मिलियन डॉलर बढ़कर 18.809 अरब डॉलर हो गया। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में भारत की आरक्षित स्थिति भी 55 मिलियन डॉलर बढ़कर 4.753 अरब डॉलर हो गई।