अलीगढ़ में अवैध हथियार फैक्टरी का भंडाफोड़, 30 तैयार और अधबने तमंचे बरामद, तीन शातिर गिरफ्तार

अलीगढ़:  यूपी के अलीगढ़ में पुलिस और एसटीएफ ने अवैध हथियार फैक्टरी पकड़ी है। वहां से तीन शातिरों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही फैक्टरी से बने और अधबने तमंचे भी बरामद किए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त रूप से अलीगढ़ शहर में अवैध हथियार की फैक्टरी का पर्दाफाश किया है। क्वार्सी थाना के नगला पटवारी इलाके में चल रही फैक्टरी से भारी मात्रा में अवैध असलाह बरामद हुए हैं। पुलिस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है।

पुलिस ने मौके से 30 बने और अधबने तमंचे बरामद किए हैं। फैक्टरी में काम कर रहे तीन शातिर असलहा बनाने वालों को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अभी पूरे मामले में जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button