डीजीसीए ने एक साल में किए आठ घरेलू एयरलाइनों के 23 ऑडिट, मिलीं 263 खामियां

नई दिल्ली: देश की विमानन सुरक्षा निगरानी एजेंसी नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने बुधवार को बताया कि पिछले एक वर्ष में देश की आठ घरेलू एयरलाइनों के 23 ऑडिट के दौरान 263 खामियां पाई गई हैं। जिनमें से कुछ में तत्काल सुधारात्मक कार्रवाई की आवश्यकता थी।

हालांकि डीजीसीए ने यह भी स्पष्ट किया कि जिन एयरलाइनों का संचालन व्यापक होता है और जिनके पास बड़ा बेड़ा होता है। उनके लिए अधिक ऑडिट आना “सामान्य बात” मानी जाती है। यह स्पष्टीकरण टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया की ऑडिट रिपोर्ट में बढ़ी हुई खामियों के संदर्भ में आया है।

आंकड़ों के अनुसार, पिछले एक साल में टाटा समूह के स्वामित्व वाली एअर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस में कुल 93 ऑडिट खामियां सामने आए हैं। इन निष्कर्षों में 19 स्तर-1 उल्लंघन शामिल थे जिन्हें गंभीर सुरक्षा जोखिम माना जाता है और जिनके लिए एयर ऑपरेटर द्वारा तत्काल सुधारात्मक कार्रवाई की आवश्यकता होती है।

Related Articles

Back to top button