दाऊद इब्राहिम गैंग के गुर्गों के खिलाफ NIA की बड़ी कार्रवाई, यूएपीए के तहत जब्त की संपत्तियां

अहमदाबाद:  राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पाकिस्तान में छिपे आतंकी दाऊद इब्राहिम के नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई की है। गुजरात के भरूच में उसके एक गुर्गे की दो संपत्तियों को जब्त कर ली गई हैं। यह कार्रवाई 2015 में हुए दोहरे हत्याकांड के मामले से जुड़ी हैं, जिसमें बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई थी।

एनआईए ने मोहम्मद यूनुस उर्फ मंजरो नाम के आरोपी की दो अचल संपत्तियों को गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम यानी यूएपीए के तहत जब्त किया है। ये संपत्तियां भरूच शहर के वार्ड नंबर 3 में हैं। पहली संपत्ति का कुल क्षेत्रफल 143.96 वर्ग मीटर है, जबकि दूसरी संपत्ति 29.59 वर्ग मीटर की है।

बीजेपी नेताओं की हत्या में था शामिल
जांच एजेंसी के अनुसार मोहम्मद यूनुस उर्फ मंजरो को साल 2015 में भरूच में बीजेपी कार्यकर्ताओं शिरीष बंगाली और प्रग्नेश मिस्त्री की हत्या की साजिश और उसे अंजाम देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। यह मामला एनआईए ने अपने हाथ में लिया था क्योंकि इसमें अंतरराष्ट्रीय आतंक नेटवर्क के लिंक सामने आए थे।

दाऊद के टेरर नेटवर्क पर बड़ी चोट
एनआईए ने कहा है कि यह संपत्तियां जब्त करना पाकिस्तान से संचालित हो रहे ‘डी कंपनी’ के आतंकी नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में एक अहम कदम है। एजेंसी का मानना है कि इस तरह की कार्रवाई से भारत में दाऊद के नेटवर्क की आर्थिक रीढ़ तोड़ने में मदद मिलेगी।

एनआईए कोर्ट से मिली अनुमति
एनआईए की यह कार्रवाई अहमदाबाद स्थित विशेष अदालत के आदेश के बाद की गई है। इससे पहले मोहम्मद यूनुस की गिरफ्तारी हो चुकी थी और वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में है। एजेंसी अब इस केस में अन्य आरोपियों और सहयोगियों की भूमिका की भी जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button