आंधी-बारिश में पेड़ गिरने से टूटे तार, आधे शहर की बिजली गुल, आठ ट्रेनें रोकी

मुरादाबाद: मुरादाबाद में बुधवार रात आंधी व बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में पेड़ गिरने से बिजली के तार टूट गए। इसके कारण एक लाख से अधिक लोगों को बिजली संकट का सामना करना पड़ा। दिल्ली रोड, बुद्धि विहार, खुशहालपुर, लाइनपार, जयंतीपुर, कांशीरामनगर, मानसरोवर कॉलोनी समेत कई इलाकों में अंधेरा छाया रहा।
वहीं आंधी के कारण दिल्ली व चंदौसी रेललाइन पर पेड़ गिर गए। इसके कारण मंडल की आठ ट्रेनें रास्ते में ठहर गईं। बीच सफर यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। रेलवे की सात टीमों को पेड़ हटाने में एक घंटे का समय लगा। इस दौरान सद्भावना, नौचंदी समेत आठ ट्रेनें प्रभावित हुईं।
रात साढ़े आठ बजे आंधी आने से पहले ही लाइनपार, मानसरोवर व कांशीरामनगर के कई इलाकों में बिजली गुल थी। आंधी के बाद बिजली का लाइनों पर पेड़ गिर गए। इससे आम लोगों व बिजलीकर्मियों दोनों के लिए दोहरी समस्या खड़ी हो गई। शहर के एक चौथाई हिस्से में पानी की सप्लाई भी नहीं हो सकी।
लाइट न आने के कारण दैनिक कार्यों में परेशानी आई। मानसरोवर व कांशीरामनगर में घरों के इनवर्टर ठप हो गए। रात नौ बजे के बाद बिजलीघरों के फोन घनघनाने शुरू हो गए। स्टाफ ने बताया कि लाइनों की मरम्मत में समय लगेगा। देर रात 12 बजे के बाद सप्लाई सुचारु हो पाएगी।
वहीं बुधवार को दिन में भी सीतापुर बिजलीघर से जुड़े असालतपुरा, लाजपतनगर, ईदगाह, अंसारी पार्क आदि इलाकों में लोगों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ा। रात में भी घंटों बिजली गुल रही तो लोग परेशान हो गए। अधीक्षण अभियंता विजय गुप्ता ने बताया कि बारिश के दौरान भी लाइन स्टाफ मेंटिनेंस कार्य में जुटा रहा। रात 11 बजे तक ज्यादातर इलाकों की बिजली सप्लाई सुचारु हो गई थी।