मेक अमेरिका हेल्दी अगेन अभियान के सलाहकार बने ब्रिटिश भारतीय डॉक्टर, इन तीन प्राथमिकताओं पर करेंगे काम

प्रख्यात ब्रिटिश-भारतीय हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. असीम मल्होत्रा को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सबसे अहम अभियान मेक अमेरिका हेल्दी अगेन (एमएएचए) का सलाहकार बनाया गया है। इस गैर लाभकारी संगठन में डॉ. मल्होत्रा सलाहकार के तौर पर तीन प्रमुख मुद़्दों पर काम करेंगे। वे जल्द ही वॉशिंगटन पहुंचकर एमएएचए का काम संभाल लेंगे। डॉ. असीम मल्होत्रा ने कहा कि हम निश्चित रूप से अमेरिका को फिर से स्वस्थ बना सकते हैं। मैं यह राजनीतिक कारणों से नहीं बल्कि सबूतों के आधार पर कह रहा हूं।
ब्रिटिश भारतीय हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. असीम मल्होत्रा ने लंबे समय तक सभी कोविड टीकों के नुकसान को लेकर अभियान चलाया है। वे लंबे समय तक अमेरिका के स्वास्थ्य मंत्री रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर और नेशनल इंस्टीट्यूट्स ऑफ हेल्थ (एनआईएच) के निदेशक डॉ. जय भट्टाचार्य के सहयोगी रहे हैं। एमएएचए में सलाहकार के तौर पर वे तीन मुख्य मुद्दों पर काम करेंगे। इसमें पहला आहार संबंधी दिशानिर्देशों का संशोधन, दूसरा अति-प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थों पर शिकंजा कसना और तीसरा एमआरएनए कोविड टीकों पर रोक लगाने के लिए दबाव बनाना है।
डॉ. मल्होत्रा ने 2001 में एडिनबर्ग विश्वविद्यालय से मेडिसिन में डिग्री तथा 2013 में उसी विश्वविद्यालय से सीसीटी कार्डियोलॉजी में डिग्री प्राप्त की। एमएचए अभियान के मुख्य चिकित्सा सलाहकार के रूप में वह इसके नीतिगत एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए काम करेंगे। हाल ही में डॉ. मल्होत्रा ने गंभीर स्वास्थ्य चिंताओं को देखते हुए एमआरएनए कोविड वैक्सीन के उपयोग को रोकने का आह्वान किया था। उन्होंने कहा था कि टीके से होने वाले नुकसान की महामारी चल रही है। अगर हम इस पर ध्यान नहीं देंगे तो हम अमेरिका को फिर से स्वस्थ नहीं बना सकते।