पांच साल से पेंशन के लिए भटक रहा दिव्यांग, प्रमाण पत्र लटका कर पहुंचा ब्लॉक

अलीगढ़:पेंशन नहीं मिलने से परेशान दिव्यांग करण सिंह 1 अगस्त को अपने प्रमाण पत्रों की माला पहन कर विकास खंड टप्पल के कार्यालय पहुंचा। वहां मौजूद हर कोई उसकी मजबूरी देखकर हैरान रह गया।

टप्पल के मोहल्ला होलीवाला निवासी करण सिंह हाथ-पैर से दिव्यांग है, पांच वर्षों से दिव्यांग पेंशन योजना के लिए चक्कर काट रहे हैं। करण सिंह ने बताया कि हर बार कोई न कोई बहाना बनाकर उसके आवेदन को टाल दिया जाता है। मजबूरी में ट्राई साइकिल से आना पड़ता है, अब तो दस्तावेजों की माला पहनकर आना पड़ा, ताकि शायद कोई देखे और सुने।

1 अगस्त दोपहर करीब 11:45 बजे जब टप्पल विकासखंड कार्यालय खुला, उसी समय करण सिंह अपनी ट्राई साइकिल पर वहां पहुंचे। सोशल मीडिया पर करण सिंह का वीडियो वायरल हो रहा है।

Related Articles

Back to top button