भाजपा नेता के पिता की हत्या, पुरानी रंजिश में आरोपियों ने पीट-पीटकर मार डाला

शाहजहांपुर: शाहजहांपुर के खुदागंज थाना क्षेत्र के रामपुर नवदिया गांव में रविवार की रात भाजपा के बूथ अध्यक्ष महेश मौर्य के पिता ओमप्रकाश मौर्य (60 वर्ष) की पिता-पुत्रों ने पुरानी रंजिश में लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी परिवार के अन्य सदस्यों को जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पुलिस पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है।

रात करीब नौ बजे ओम प्रकाश अपने घर के बाहर बैठे किसी से बात कर रहे थे। इसी दौरान गांव का किशनलाल अपने चार बेटों के साथ लाठी-डंडे लेकर वहा पहुंचा और गालियां देते हुए ओम प्रकाश पर हमला कर दिया। लाठी-डंडों के ताबड़तोड़ प्रहार से ओमप्रकाश का सिर फट गया और वह लहूलुहान होकर गिर गए। इसके बाद भी आरोपी उन्हें निर्ममता से पीटते रहे।

परिजन उन्हें लेकर कटरा सीएचसी पहुंचे लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में बेटे विशाल ने थाने में तहरीर देकर गांव के किशन लाल और उनके पुत्रों अतुल, अमर पाल, आनंद और हेमराज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

Related Articles

Back to top button