आमिर खान ने छुए सुपरस्टार रजनीकांत के पैर, ‘कुली’ के ट्रेलर लॉन्च का वीडियो वायरल

चेन्नई में फिल्म ‘कुली’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में उस वक्त सबकी नजरें ठहर गईं, जब बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत के पैर छूकर उन्हें सम्मान दिया। अभिनेता के इस जेस्चर को देखने के बाद अब हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है।

फिल्म में आमिर कर रहे कैमियो
फिल्म ‘कुली’ में आमिर खान एक कैमियो कर रहे हैं, जबकि रजनीकांत इस गैंगस्टर ड्रामा में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन किया है लोकेश कनागराज ने, जिनके साथ आमिर एक और बड़ी फिल्म भी करने जा रहे हैं। इस मौके पर आमिर का रजनीकांत के प्रति आदरभाव साफ तौर पर नजर आ रहा था। इवेंट के दौरान का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

रजनीकांत के लिए बिना स्क्रिप्ट सुने हामी भर दी
जूम के साथ एक इंटरव्यू के दौरान आमिर खान ने बताया कि उन्हें जब लोकेश कनागराज ने ‘कुली’ में कैमियो करने का ऑफर दिया, तो उन्होंने बिना एक भी शब्द स्क्रिप्ट सुने ही तुरंत हामी भर दी। उन्होंने कहा, ‘यह रजनी सर की फिल्म है, इसमें कुछ भी करने को तैयार हूं।’ पैपराजी पेज ‘ताहिर जासूस’ ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

लोकेश के साथ एक और फिल्म जल्द
आमिर ने एक इंटरव्यू में ये भी कन्फर्म किया कि वो लोकेश कनागराज के साथ एक पूरी फिल्म करने जा रहे हैं, जो ‘कायथी’ के बाद शुरू होगी। उन्होंने बताया कि ये प्रोजेक्ट अगले साल के दूसरे भाग में फ्लोर पर जाएगा। इसका मतलब है कि आमिर दक्षिण भारतीय सिनेमा के सफल निर्देशकों के साथ अपना कनेक्शन और मजबूत कर रहे हैं।

‘कुली’ की स्टारकास्ट
‘कुली’ में रजनीकांत और आमिर के अलावा नागार्जुन, सत्यराज, उपेंद्र, श्रुति हासन और सौबिन शाहिर जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। ये फिल्म 14 अगस्त 2025 को तमिल, हिंदी, तेलुगू और कन्नड़ भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Related Articles

Back to top button