देहरादून के इन इलाकों में रहेगी बिजली की दिक्कत, मोबाइल रखें चार्ज वरना…

देहरादून में आने वाले दो हफ्ते बिजली सप्लाई के लिहाज से ऊर्जा निगम के वितरण खंड उत्तर डिवीजन के उपभोक्ताओं को प्रभावित कर सकते हैं। 11 से 25 अक्तूबर के बीच राजपुर, सहस्रधारा रोड, हाथीबड़कला समेत 120 से अधिक क्षेत्रों में बिजली दिक्कत रहेगी। सहस्रधारा क्रॉसिंग से डील रोड चौड़ीकरण के चलते एचटी, एलटी लाइन की शिफ्टिंग एवं अपग्रेडेशन होगा। बाकी इलाकों में तकनीकी सुधार के काम होंगे।

11 और 12 अक्तूबर को शटडाउन के चलते विजयनगर, शक्ति विहार, राजेश रावत कॉलोनी, चंदर रोड, शिवालिक अपार्टमेंट, ओल्ड डालनवाला, कर्जन रोड, एमडीडीए कॉलोनी, डालनवाला, नालापानी, सीकरी मोहल्ला, सीमेंट रोड, करनपुर, चूना भट्ठा, तरला आमवाला, आरके पुरम आदि क्षेत्र में सुबह 11 से शाम तीन बजे तक कटौती रहेगी।

ऋषिनगर, केवल विहार, सुमनपुरी, विकासलोक लेन-1 से 5, अधोईवाला, आदर्श विहार, रक्षा विहार, अजंता एन्क्लेव आदि क्षेत्र में सुबह 10 से शाम पांच बजे तक, कैनाल रोड, राजपुर, कैरवानगांव, मालसी, दून विहार, अंशल वैली, जाखन, किशनपुर, शहरशाही, कुठाल गांव, पुरुकुल रोड, डियर पार्क, मकड़ेत गांव, साईं मंदिर में सुबह दस से दोपहर 1 बजे तक परेशानी रहेगी। 13 को 33/11 केवी अनारवाला, 18 को सहस्रधारा फीडर, 21 को हाथीबड़कला फीडर से जुड़े इलाकों में बिजली की परेशानी रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button