व्हाइट कॉलर नौकरियों में सात प्रतिशत का इजाफा, गैर-आईटी क्षेत्रों में जॉब्स से मिली रफ्तार

भारत में व्हाइट कॉलर नौकरियों में जुलाई महीने में सात प्रतिशत की वृद्धि हुई है। नौकरी जॉबस्पीक इंडेस्क की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। रिपोर्ट के अनुसार यह वृद्धि मुख्य रूप से गैर-आईटी क्षेत्रों द्वारा संचालित हुई है। इसमें आतिध्य क्षेत्र 26 प्रतिशत से अधिक के सात सबसे आगे रहा। इसके बाद बीमा क्षेत्र 22 प्रतिशत, शिक्षा क्षेत्र 16 प्रतिशत, तेल एवं गैस 13 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर रहा।
नौकरी जॉबस्पीक इंडेक्स रिपोर्ट एक मासिक सूचकांक है। यह नौकरी.कॉम के रिज्यूम डेटाबेस पर नई नौकरी लिस्टिंग और भर्तीकर्ता खोजों के आधार पर भारतीय नौकरी बाजार के रुझान और भर्ती गतिविधि को ट्रैक करता है।
एआई-मशीन लर्निंग गतिविधियों में हुई 41 प्रतिशत की वृद्धि
आईटी क्षेत्र में नियुक्तियां पिछले वर्ष की तुलना में स्थिर रहीं। हालांकि एआई-मशीन लर्निंग भूमिकाओं में 41 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि के साथ अपनी मजबूत गति जारी रही। चीफ बिजनेस ऑफिसर पवन गोयल ने कहा कि गैर-आईटी क्षेत्रों में पिछले कुछ समय से अच्छी गति देखी जा रही है, खासतौर से नए पदों के लिए। आतिथ्य, बीमा और शिक्षा जैसे उद्योगों से लगातार मांग आना उत्साहजनक है।
नए लोगों की भर्ती में आठ प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि
इसके अलावा रिपोर्ट से पता चला है कि नए लोगों की भर्ती में आठ प्रतिशत की अधिक की वार्षिक वृद्धि हुई है। वहीं 16 साल से अधिक अनुभव वाले पेशवरों की भार्ती में 13 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
यूनिकॉर्न और स्टार्टअप्स में हुई बढ़ोतरी
यूनिकॉर्न में 23 प्रतिशत और स्टार्टअप्स में 10 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। जुलाई में पश्चिमी भारत में नियुक्ति गतिविधियों की लहर देखी गई। इसमें गुजरात, महाराष्ट्र और राजस्थान जैसे सभी प्रमुख पश्चिमी राज्यों में उछाल हुआ।