‘ट्रंप को सबक सिखा सकते हैं भारत के छोटे व्यापारी-किसान’, अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान पर बोले देवगौड़ा

बंगलूरू: पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल (सेक्युलर) के प्रमुख एचडी देवेगौड़ा ने शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान पर आश्चर्य जताया। उन्होंने कहा, अन्य सभी लोगों की तरह मैं भी ट्रंप के भारत और भारतीय अर्थव्यवस्था पर बेवजह बयानों से हैरान हूं। मुझे नहीं लगता कि आधुनिक इतिहास में किसी देश को ऐसा कोई राष्ट्राध्यक्ष मिला है, जो इतना अस्थिर, असभ्य और गैर-जिम्मेदार रहा हो। उन्होंने आगे कहा, भारत का एक छोटा व्यापारी और गरीब किसान भी सम्मान, ईमानदारी और मानवता के साथ अपना व्यवसाय करता है। वह भी ट्रंप को सबक सिखा सकता है।
देवेगौड़ा ने कहा, जैसे बाकी लोग हैरान हैं, वैसे ही मैं भी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत और भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर दिए गए बेबुनियाद और आक्रोश भरे बयानों से आश्चर्यचकित हूं। मुझे नहीं लगता कि आधुनिक इतिहास में किसी दूसरे राष्ट्र प्रमुख ने इतनी अस्थिर, असभ्य और गैर-जिम्मेदाराना बातें की होंगी।
उन्होंने आगे कहा, ट्रंप ने सिर्फ भारत के साथ नहीं, बल्कि दुनिया के बाकी देशों के साथ भी गलत व्यवहार किया है। उन्होंने अपने पुराने और करीबी सहयोगी देशों को भी नहीं छोड़ा है। ऐसा लगता है कि उनके व्यवहार में कुछ बुनियादी गड़बड़ी है, जिसे तर्क, कूटनीति या शासन कौशल से समझना और सुधारना मुश्किल है। उनके इस आक्रोश भरे रवैये पर और ज्यादा कुछ कहना शायद हमारे अपने स्तर को गिराने जैसा होगा। भारत का एक छोटा व्यापारी या गरीब किसान भी उन्हें बहुत कुछ सिखा सकता है, जो बहुत सम्मान और ईमानदारी से काम करता है।
‘अपने सर्वोच्च राष्ट्रीय हित में फैसले करेगा भारत’
पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा, भारत एक संप्रभु, विविधताओं से भरा और लोकतांत्रिक देश है। आजादी के बाद से भारत ने हमेशा अपने सर्वोच्च राष्ट्रीय हित में फैसले लिए हैं। भारत के पास ईश्वर-प्रदत्त ताकत और क्षमता है कि वह हर मुश्किल का सामना कर सके और पहले से ज्यादा मजबूत बनकर उभरे। मुझे इस बात की खुशी और गर्व है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने अपने राष्ट्रीय हितों से कोई समझौता नहीं किया है।