वीर पहाड़िया संग अपने रिश्ते पर तारा सुतारिया ने लगाई मुहर? लव लाइफ पर अभिनेत्री ने की बात

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा तारा सुतारिया इन दिनों अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर उनकी और वीर पहाड़िया की जोड़ी को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त चर्चा है। हालांकि दोनों ने अब तक अपने रिश्ते को सार्वजनिक रूप से स्वीकार नहीं किया है, लेकिन हाल ही में दिए एक इंटरव्यू ने अफवाहों को और हवा दे दी है।

इशारों में किया प्यार का इजहार
तारा सुतारिया ने रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट में अपनी निजी जिंदगी को लेकर बातें कीं, जहां उन्होंने अपने रिश्ते की पुष्टि तो नहीं की, लेकिन ये जरूर कहा कि वो अपने रिलेशनशिप को लेकर बहुत खुश हैं और इतनी खुश हैं कि खुद को चांद पर महसूस करती हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या वो अपने पार्टनर के साथ चांदनी रातों का लुत्फ उठाती हैं, तो तारा ने मुस्कराते हुए जवाब दिया कि ‘हां, ये अनुभव बेहद खास होता है, बिल्कुल चौदहवीं के चांद जैसा।’

‘मुझे सच्चा प्यार मिला’
इस बातचीत में तारा ने साफ किया कि प्यार उनके लिए सबसे जरूरी चीज है और वो हमेशा से इसे सबसे ऊपर रखती हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे अपने प्यार पर भरोसा रहा। मैं उन लोगों में से हूं जो प्यार में यकीन रखते हैं।’ हालांकि इस बातचीत के दौरान उन्होंने वीर पहाड़िया का नाम तो नहीं लिया लेकिन अब फैंस उनका नाम सीधे वीर से ही जोड़कर देख रहे हैं। इस बातचीत के दौरान उन्होंने ये भी कहा कि जब आप प्यार को जरूरत से ज्यादा खोजने लगते हैं, तो वो अक्सर दूर चला जाता है। लेकिन जब सही वक्त आता है, तो वो अपने आप आपके जीवन में आ जाता है।

वीर पहाड़िया संग कई बार दिख चुकीं तारा
कभी सारा अली खान के साथ रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रहे वीर पहाड़िया के अब तारा को डेट करने की खबर है। दोनों को कई बार मुंबई और डिनर डेट्स पर एक साथ देखा गया है। साथ ही सोशल मीडिया पर भी उनके बीच की कैमिस्ट्री सबके दिलों को जीत रही है। हाल ही में तारा ने दिल्ली में इंडियन कोचर वीक 2025 में रैंप वॉक किया। उस वक्त भी ऑडियंस में वीर पहाड़िया ने उन्हें फ्लाइंग किस दिया था।

Related Articles

Back to top button