विष्णु जी के नरसिम्हा अवतार को देख भावुक हुए दर्शक, बताया- ‘सैयारा’ का एंटी वायरस

अश्विन कुमार के निर्देशन में बनी ‘महावतार नरसिम्हा’ एक एनिमेटेड फिल्म है। फिल्म में विष्णु पुराण पर आधारित चर्चित कहानी को एनिमेशन के जरिए दिखाया गया है, जिसमें राक्षस हिरण्यकश्यप और भगवान विष्णु के भक्त प्रह्लाद के बीच टकराव होता है। फिल्म 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और इसे देखने के बाद एक्स पर दर्शक अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और फिल्म की तारीफ कर रहे हैं। जानिए क्या बोले यूजर्स।

दर्शकों को पसंद आ रही फिल्म
‘महावतार नरसिम्हा’ फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को लेकर दर्शक एक्स पर रिएक्शंस दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि ये शानदार फिल्म है। दूसरे यूजर ने लिखा, ‘मैं अपनी भावनाओं को नियंत्रित नहीं कर सकता, अब तक की सबसे अच्छी फिल्म। इस शानदार फिल्म को सिर्फ सिनेमाघरों में ही अनुभव किया जा सकता है। बैकग्राउंड म्यूजिक जबरदस्त है।’ एक और यूजर ने लिखा कि ब्लॉकबस्टर फिल्म। इसके अलावा अन्य यूजर्स इसे एक अच्छी फिल्म बता रहे हैं।

Related Articles

Back to top button