ब्लॉक प्रमुख के पति पर रंगदारी व मारपीट का केस, प्रॉपर्टी डीलर ने लगाए गंभीर आरोप..

ठाकुरद्वारा: हाईवे पर मंगलवार को हुई मारपीट के मामले में बुधवार को पुलिस ने ब्लाॅक प्रमुख के पति डाॅ. वीर सिंह सैनी और उनके ड्राइवर बीडीसी मेंबर राजीव कुमार और एक अज्ञात के खिलाफ प्राॅपर्टी डीलर से रंगदारी मांगने और मारपीट के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की है।

इस मामले में भाजपा नेता ने भी अपने साथ हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है। उनका आरोप है कि उधार के 17 लाख रुपये मांगने पर प्राॅपर्टी डीलर ने उनके साथ मारपीट की। तहरीर के बाद भी रिपोर्ट नहीं लिखी गई।

रिपोर्ट में पीयूष कुमार चौहान ने आरोप लगाया है कि वह मंगलवार शाम करीब 5:15 बजे तिकोनिया पर सलीम मिस्त्री की दुकान पर अपनी गाड़ी में काम करा रहा था। तभी तीनों आरोपी उसके पास आए और उससे तीन लाख की मांग करने लगे। मना करने पर उन्होंने उसे लोहे की राॅड से बुरी तरह मारा पीटा।

पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जबकि वीर सिंह सैनी की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। वीर सिंह सैनी की ओर से भी एक वीडियो वायरल किया गया है जिसमें पीयूष कुमार चौहान उनके साथ राॅड से मारपीट करता हुआ दिखाई दे रहा है।

सीओ बोले, ब्लॉक प्रमुख से मारपीट का वीडियो नहीं मिला
सीओ रुद्र कुमार सिंह का कहना है कि उन्होंने पीयूष के साथ मारपीट का वीडियो दिखा था जिसमें वीर सिंह सैनी उसके साथ मारपीट कर रहे थे लेकिन ब्लॉक प्रमुख के पति वीर सिंह सैनी के साथ मारपीट करने की वीडियो उन्हें नहीं मिला है। यदि वीर सिंह सैनी के साथ मारपीट का कोई वीडियो है तो उसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button