क ने कहा- पाकिस्तान जिंदाबाद, धारदार हथियार लेकर दूसरा बोला- नेताओं की जुबान काट लूंगा

बरेली: बरेली के बिथरी चैनपुर थाना पुलिस ने इरफन और जावेद नाम के दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक इलाके के अलग अलग गांव निवासी दोनों युवकों ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ टिप्पणी की थी। इनमें से इरफान ने पाकिस्तान जिंदाबाद लिखकर पोस्ट डाली थी तो दूसरे ने हाथ में धारदार हथियार लेकर नेताओं की जुबान काटने की धमकी दी थी।
शिकायत मिलने पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दोनों आरोपियों का वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों हाथ जोड़े दिखाई दे रहे हैं। एक आरोपी लंगड़ाकर चलते दिखाई दे रहा है। दोनों भारत माता के जयकारे लगा रहे हैं। फिर पाकिस्तान मुर्दाबाद बोलते हैं।
आरोपियों ने कहा कि वह भूल में ऐसी पोस्ट डाल गए हैं, भविष्य में गलती नहीं करेंगे। पुलिस ने दोनों का चालान किया गया है। इंस्पेक्टर बिथरी चैनपुर अभिषेक सिंह ने बताया है कि दोनों युवक सोशल मीडिया पर माहौल भड़काने वाली पोस्ट और वीडियो डाल रहे थे। इनकी शिकायत मिली तो रिपोर्ट लिखकर गिरफ्तार कर लिया गया।