किसी एप के जरिए ले रहे हैं लोन, तो ये गलतियां कभी न करें; वरना चपत लगना तय

अपनी आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए लोग काम करते हैं। कोई नौकरी करता है तो कोई अपना बिजनेस करता है। यही नहीं, लोग रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के अलावा अपने कई बड़े काम भी करते हैं। जैसे, शादी करना हो, घर लेना, कार लेना, हायर एजुकेशन आदि। ऐसे में लोगों को अपनी इन जरूरतों को पूरा करने के लिए लोन भी लेना पड़ता है जिसके लिए लोग बैंक की तरफ देखते हैं।

पर कई मर्तबा कई लोगों को बैंक से भी लोन नहीं मिल पाता है। इसलिए लोग कई ऐसी एप से लोन लेने का प्लान करते हैं जो कुछ दस्तावेजों को लेकर आपको लोन देने का दावा करती हैं। ऐसे में अगर आप भी किसी एप से लोन लेने का प्लान कर रहे हैं तो जरा ठहरिए क्योंकि ये एप आपके साथ ठगी भी कर सकती हैं। तो चलिए जानते हैं आपको इन एप से लोन लेते समय किन बातों का ध्यान रखना जरूरी हो जाता है। आगे आप इस बारे में विस्तार से जान सकते हैं…

ले रहे हैं एप से लोन, तो न करें ये गलतियां:-

पहली गलती
अगर आप किसी एप से लोन ले रहे हैं तो ये सुनिश्चित करें कि ये एप फेक तो नहीं है। इसलिए आप उस एप के रिव्यू पढ़ सकते हैं और साथ ही उसकी रेटिंग भी देख सकते हैं। यहां पर लोग एप के बारे में बताते हैं कि ये एप कैसी है और रेट भी करते हैं। ये आपको ये पता लगाने में मदद कर सकती है कि एप फेक है या सही है।

दूसरी गलती
एक बात अच्छे से जान लें कि एप को किसी भी तरह का चार्ज पहले कुछ भी न दें। दरअसल, अगर कोई एप आपसे लोन देने के बदले में पहले सरचार्ज या सर्विस चार्ज टाइप का कुछ मांग रही है तो ये इशारा हो सकता है कि ये एप फेक है। ऐसी एप आपसे पैसे लेकर ठगी कर लेती है और आपको लोन भी नहीं देती। इसलिए ऐसी एप से सावधान रहें।

तीसरी गलती
जब भी किसी लोन वाली एप को मोबाइल में इंस्टॉल करें तो एक चीज जान लें कि ये क्या-क्या परमिशन मांग रही है। इसे ऐसे समझें कि अगर एप आपके मोबाइल में कोई एक्सिस मांग रही है जो जरूरी है तो सही है, लेकिन अगर कोई एप आपकी बैंकिंग एप की परमिशन मांग रही है या किसी ऐसी एप का जिससे आपके बैंक खाते में सेंध लग सकती है आदि। तो ऐसी एप को तुरंत अनइंस्टॉल करें।

चौथी गलती
ऐसी एप से सावधान रहें जो लोन तो दे देती है, लेकिन अगर आप किसी वजह से लोन नहीं भर पाते तो ये आपके घर आ सकते हैं। यही नहीं, कई एप तो आपको मोबाइल से आपके रिश्तेदारों और दोस्तों तक को कॉल करते हैं जिससे आपकी इमेज खराब होती है। इसलिए ऐसी एप से लोन लेने से बचना चाहिए।

Related Articles

Back to top button