गाजा में इस्राइल ने शुरू किया ऑपरेशन गिदोन चैरिएट्स; बंधकों को ऐसे कराएंगे रिहा, जानें योजना

यरुशलम :इस्राइल अब अपने बचे हुए बंधकों की रिहाई के लिए लगातार से हमास पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है। तभी तो जारी संघर्ष के बीच इस्राइल ने गाजा पट्टी में ऑपरेशन गिदोन चैरिएट्स नाम से एक बड़ा सैन्य अभियान शुरू किया है। इस्राइल के रक्षा मंत्री इस्राइल काट्ज ने शनिवार को जानकारी दी कि यह अभियान पूरी ताकत के साथ चलाया जा रहा है। इसका मकसद हमास पर दबाव डालना है ताकि बचे हुए बंधकों को रिहा कराया जा सके।
इस्राइल और हमास के बीच जारी युद्ध को खत्म करने के लिए कई देश प्रयास कर रहें है। हालांकि इससे पहले प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने साफ तौर पर कहा था कि हमास को खत्म करने के लिए दबाव बढ़ाया जाएगा। ध्यान रहे कि हमास पिछले करीब दो दशकों से गाजा पर शासन कर रहा है।
ट्रंप के दौरे के बाद इस्राइल का अभियान
बता दें कि इस्राइल के इस सैन्य अभियान की शुरुआत ऐसे समय में हुई है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में क्षेत्र का दौरा पूरा किया, लेकिन इस्राइल का दौरा नहीं किया, जिससे सीजफायर की उम्मीदें कमजोर पड़ी हैं। वहीं कतर की राजधानी दोहा में इस्राइल और हमास के बीच चल रही वार्ताओं में अभी तक कोई ठोस सफलता नहीं मिल पाई, जिसके बाद हमास की मांग है कि एक ऐसा समझौता हो जिससे तीन साल से चल रहा युद्ध खत्म हो, लेकिन इस्राइल इसके लिए तैयार नहीं है।
गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी
मामले में गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 150 से ज्यादा लोग मारे गए हैं और 18 मार्च को युद्धविराम टूटने के बाद से अब तक करीब 3,000 लोग मारे जा चुके हैं। हालांकि इस्राइल का मानना है कि गाजा में अभी कम से कम 23 बंधक जिंदा हैं, हालांकि इनमें से तीन की हालत को लेकर चिंता जताई गई है।