शिरुई महोत्सव में मैतई समुदाय को धमकी, कुकी नेता पर दर्ज हुई FIR; मणिपुर पुलिस ने शुरू की छापेमारी

इंफाल:मणिपुर पुलिस ने दिल्ली कुकी स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन (केएसओ) के अध्यक्ष पाओजाखुप गुइते के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। उन पर आरोप है कि उन्होंने एक वीडियो में मैतई समुदाय के लोगों को उखरूल जिले में होने वाले शिरुई लिली महोत्सव में शामिल न होने की धमकी दी। मामले में पुलिस ने बताया कि वीडियो में गुइते ने कहा कि जो भी मैतई शिरुई महोत्सव में आए, उसे जिंदा वापस नहीं जाने देना चाहिए।
बता दें कि कुकी स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन (केएसओ) के अध्यक्ष पाओजाखुप गुइते का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसके बाद चुराचांदपुर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।
इन राज्यों में भी पुलिस अलर्ट पर
मणिपुर के साथ-साथ मिजोरम, असम, नागालैंड और मेघालय की पुलिस को भी अलर्ट किया गया है ताकि गुइते को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके। पुलिस ने कहा कि 20 से 24 मई तक होने वाले शिरुई महोत्सव के दौरान लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं।