मंच पर भावुक हुए रॉबर्ट डी नीरो, टैरेंटिनो ने किया माइक ड्रॉप, 78वें कान समारोह के यादगार पल

कान फिल्म फेस्टिवल 2025 की शुरूआत हो चुकी है। समारोह में रेड कार्पेट लुक से लेकर वर्ल्ड प्रीमियर और स्क्रीनिंग तक सिनेमा प्रेमियों के लिए बहुत कुछ है। फेस्टिवल का पहला दिन ही बहुत सारे खास पलों से भरा था। इसने कई कारणों से सुर्खियों बटोरीं। कान के कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिसमें भावुक पल, रेड कार्पेट पर ग्लैमर और सम्मानजनक वीडियो शामिल हैं। यहां देखते हैं कुछ खास पलों को…

भावुक हुए रॉबर्ट डी नीरो
उद्घाटन समारोह में हॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता रॉबर्ट डी नीरो को पाम डी’ओर से सम्मानित किया गया। लियोनार्डो डिकैप्रियो ने उन्हें पुरस्कार दिया। इस दौरान रॉबर्ट डी नीरो भावुक हो गए। उन्होंने लियोनार्डो डिकैप्रियो को मंच पर गले लगाया। अवॉर्ड मिलने पर समारोह में मौजूद सभी लोगों ने रॉबर्ट डी नीरो के सम्मान में खड़े होकर तालियां बजाईं।

माइक ड्राॅप करके शुरू किया कान समारोह
उद्घाटन समारोह की शुरुआत अमेरिकन एक्टर-डायरेक्टर क्वेंटिन टैरेंटिनो माइक ड्रॉप करते हुए किया। उन्होंने ऐसा करके सभी कौ चौंका दिया। एक्टर ने घोषणा करते हुए कहा कि कान आधिकारिक रूप से शुरू हो चुका है।

रेड कार्पेट पर बेला हदीद का जलवा
अमेरिकी मॉडल बेला हदीद ने फेसेटिवल में एक खूबसूरत ड्रेस में पहुंचीं। उन्होंने रेड कार्पेट पर वॉक करते हुए पोज दिए। इस दौरान उन्होंने सेंट लॉरेंट बाय एंथनी वैकारेलो की एक कस्टम ब्लैक ड्रेस पहनी थी।

डेविड लिंच के लिए माइलिन फार्मर ने गाया गाना
समारोह के पहले दिन गायिका माइलिन फार्मर ने अपना नया गाना ‘कन्फेशन’ गाया। इस गाने को सिंगर ने अपने दोस्त, निर्देशक, अभिनेता और पटकथा लेखक डेविड लिंच को समर्पित किया।

बतौर ज्यूरी मेंबर मंच पर पहुंचीं पायल कपाड़िया
फिल्म निर्माता पायल कपाड़िया कान फिल्म फेस्टिवल 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। पहले दिन वह बतौर ज्यूरी मेंबर मंच पर पहुंचीं। मंच पर पहुंचने के बाद उन्होंने इस पल के लिए सभी का आभार जताया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button