कब्रिस्तान में फंदे से लटकता मिला प्रेमी का शव, रात में मां को फोन कर बताया अब नहीं रहेंगे जिंदा

बाराबंकी:बाराबंकी जिले के जैदपुर क्षेत्र से शनिवार को प्रेम प्रसंग में घर छोड़ कर गए एक युवक का शव रविवार को सफदरगंज क्षेत्र में कब्रिस्तान के अंदर संदिग्ध हालात में फंदे से लटकता मिला। घटना की सूचना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा है। मृतक के भाई ने युवती के परिजनों पर हत्या की आशंका जताई है। पुलिस का कहना है कि आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर तय होगी।
जैदपुर के मंझपुरवा मजरे बंभौरा गांव निवासी हर्ष रावत (20) डीजे के स्टेज पर लाइटिंग का काम करता था। उसका प्रेम प्रसंग क्षेत्र के ही एक गांव की किशोरी से चल रहा था। परिजनों के मुताबिक प्रेम प्रसंग को लेकर हुई बातचीत के बाद शनिवार को हर्ष घर छोड़कर चला गया था। चर्चा है कि युवक किशोरी के साथ जाता देखा गया था। परिजनों के अनुसार रात में हर्ष ने अपनी मां को फोन लगाकर कहा था कि अब हम जिंदा नही रहेंगे। फांसी लगा कर जान दे देंगे। इससे घर में हड़कंप मच गया। इसके बाद परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी।
रविवार सुबह लखनऊ अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर सफदरगंज थाना क्षेत्र के दादरा गांव के निकट कब्रिस्तान की झाड़ियों में ग्रामीणों को एक युवक का शव फंदे से लटकता मिला। सफदरगंज पुलिस ने शव को उतरवा कर तलाशी ली तो मोबाइल फोन व आधार कार्ड बरामद हुआ। मृतक की शिनाख्त हर्ष के रूप में हुई। सफदरगंज के एसएचओ अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि फिलहाल मृतक के परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर तय होगी।