यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेलवे का फैसला, ब्लैकआउट के वक्त इन शहरों से नहीं चलेगी कोई ट्रेनें

नई दिल्ली:  इस वक्त भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अपने पूरे चरम पर है। पाकिस्तान लगातार भारत के शहरों पर हमले कर रहा है। भारत भी इन हमलों का मुंहतोड़ जवाब दे रहा है। इस बीच आम नागरिकों को किसी भी तरह के नुकसान से बचाने के लिए सरकार भी कई कदम उठा रही है। इसी कड़ी में अब जम्मू और पंजाब में पाकिस्तान सीमा के निकट से गुजरने वाली सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया है।

रेलवे ने अमृतसर, बठिंडा, फिरोजपुर, जम्मू जैसी जगहों पर रात को गुजरने वाली ट्रेनों को अब री शेड्यूल कर दिया है। रेलवे अब इन ट्रेनों को सुबह के वक्त चलाया। जबकि रेलवे ने छोटी दूरी की ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला किया गया है। दिन में चलने वाली सभी ट्रेनें जैसे चलती थी वैसे ही चलेंगी। रेलवे ने शाम को ब्लैकआउट होने की वजह से यह निर्णय लिया गया है।

जो ट्रेनें बॉर्डर एरिया में रात को पहुंच रही थीं जैसे अमृतसर, जम्मू और फिरोजपुर, उन्हें रात की बजाय सुबह वहां पहुंचाया जाएगा। रेलवे के इस फैसले से 15 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित होंगी। हालांकि यात्रियों को लाने के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें दिन में चलाने का फैसला किया है। इस बीच यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर उत्तर पश्चिम रेलवे ने जानकारी दी है कि बाड़मेर, जैसलमेर, बालोतरा और जोधपुर जैसे सीमावर्ती इलाकों से संचालित 12 से अधिक ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है। जबकि कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है। गाड़ी संख्या 12462 साबरमती–जोधपुर, गाड़ी संख्या 54814 बाड़मेर–जोधपुर, गाड़ी संख्या 20495 जोधपुर–हड़पसर, गाड़ी संख्या 54825 जोधपुर–बिलाड़ा और गाड़ी संख्या 22932 जैसलमेर–बांद्रा टर्मिनस को रद्द कर दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button