45 वर्षीय हसीन का 34 साल के शमी पर उम्र की धांधली का आरोप, लिखा- पत्नी बूढ़ी हो या जवान…

मोहम्मद शमी पर उनकी पत्नी हसीन जहां का हमला रुक नहीं रहा है। वह सोशल मीडिया पर एक के बाद एक, कई पोस्ट कर निशाना साध रही हैं। इसी कड़ी में उनका एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वह शमी पर उम्र में धांधली का आरोप लगा रही हैं। 45 साल की हसीन जहां के पक्ष में हाल ही में कलकत्ता हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुनाया था। कलकत्ता उच्च न्यायालय ने शमी को निर्देश दिया कि वह हसीन जहां और बेटी को उनके साथ चल रही कानूनी लड़ाई के दौरान हर महीने चार लाख रुपये गुजारा भत्ता दें। इसके बाद से हसीन ने सोशल मीडिया पर शमी पर हमलावर दिखी हैं और उन पर एक के बाद एक कई गंभीर आरोप लगा चुकी हैं।

‘जाली दस्तावेज बनाकर आठ साल उम्र कर लिया’
शनिवार को किए गए पोस्ट में हसीन जहां ने 34 साल के शमी का नाम लिए बिना उन पर तीखा हमला करते हुए लिखा- वह अपनी पत्नी से दो साल बड़ा है, लेकिन जाली दस्तावेज बनाकर आठ साल उम्र कम कर लिया। जब उसकी पत्नी उसकी सच्चाई दुनिया के सामने लाती है तब वह आदमी दुनिया के सामने बेचारा बनकर बोलता है कि देखो मुझसे उम्र में बड़ी है, तब भी शादी की। तेरे घर में, तेरे खानदान में सुंदर लड़कियां पहले से थीं तो तूने शादी क्यों किया?’

‘पत्नी बूढ़ी हो या जवान खर्चा तुझे ही उठाना है’
हसीन जहां ने लिखा, ‘वैसे भी पत्नी को क्या फर्क पड़ेगा इन बातों से? पत्नी बूढ़ी हो या जवान खर्चा तुझे ही उठाना है। मैं तो बोल रही हूं तू दुनिया को रो कर बोल तेरे घर में कितने सुंदर लोग हैं और तेरी पत्नी 80 साल की है। पत्नी को कोई फर्क नहीं पड़ता इन बातों से। तू ही मुंह की खाएगा इंशाअल्लाह और खा भी रहा है अल्हमदुल्लिलाह।’ हसीन ने इसी के साथ वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें वह एक्टिंग कर तंज कसने की कोशिश कर रही हैं। हालांकि, इस पोस्ट में उन्होंने शमी को टैग नहीं किया है, जबकि इससे पहले किए गए पोस्ट में उन्होंने साफतौर पर शमी को पोस्ट कर उन पर हमला बोला था।

Related Articles

Back to top button